राजकीय महाविद्यालय नाधाभूड़ ; सहसवान बदायूँ
एक परिचय
शहर के कोलाहल से दूर उत्तर प्रदेश के बदायू जनपद की दो तहसीलों सहसवान एवं इस्लामनगर के मध्य 28ण्2109छ अक्षांष एवं 78ण्7193 देषांतर पर भूड़ क्षेत्र में अवस्थित यह माँडल महाविद्यालय है जो भारत की ग्रामीण जनता का सौभाग्य बन गाव के बेटे-बेटियों की तकदीर बदलने को आतुर है। भारत की राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत उत्तर प्रदेश सरकार की पहल से इस महाविद्यालय की नींव सन् 2012 में ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु रखी गयी। सत्र 2016-2017 में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों के विषयों में कुल 242 छात्र-छात्राओं के प्रवेश के साथ ही यह निर्माणाधीन महाविद्यालय आकार लेने लगा है। कला संकाय के अन्तर्गत जहा हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान एवं मनोविज्ञान विषयों में पढ़ाई की सुविधा है वहीं विज्ञान संकाय के अन्तर्गत भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जन्तु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है। वाणिज्य संकाय के अन्तर्गत भी विभिन्न विषयों (विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत) की पढ़ाई होती है। इस महाविद्यालय में सभी प्रायोगिक विषयों की उत्तम प्रयोगशालायें उपलब्ध हैं तथा परिसर के अन्तर्गत ही छात्र एवं छात्राओं के लिये अलग-अलग छात्रावास की भी व्यवस्था है जो निर्माणाधीन हैं। सभी विषयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों के कुशल निर्देशन में पठन-पाठन का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है |